जीना इसी का नाम है.........

Wednesday, July 29, 2009


एक सड़क हादसे मे दोस्त की मौत ने कुछ यूवाओं को इस कदर झकझोरा की इन दोस्तों ने एसे लोगों की जिंदगी बचाने का बीड़ा उठा लिया जो सड़क हादसे का शिकार होने के बाद एक अदद मदद को तरस रहे होते है ....अब जैसै ही इन लोगों को सड़क हादसे में किसी के घायल होनो की खबर मिलती है ये उन्हे बचाने दौड़ पड़ते है इसके लिए इन्होने एक एंब्यलोंस सेवा भी शुरु की है......दरअसल कुछ साल पहले जब ये लोग कार से कहीं जा रहे थे तभी गाजियाबाद में हाइवे पर इनकी कार का एक्सीडेंट हो गया खून से लथपथ ये लोग कार में फंसे अपने दोस्त की जिंदगी बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाते रहे..... हाईवे पर आती जाती कई गाड़ियों के रोकने की कोशिश इन्होने की..... लेकिन किसी ने भी रुकने और इनकी मदद करने की जरुरत नही समझी....आखिरकार इनका दोस्त मौत से जंग हार गया ये लोग दोस्त के लिए ढेड़ घंटे तक मदद का इंतजार करते रहे लेकिन इन्हे मदद नही मिली अपने दोस्त को खोने के बाद इन्होने फैसला किया की ये अब मदद के लिए तरसते लोगों की जिंदगीयां बचायेंगे ...और तभी से ये लोग नोएडा और आसपास हादसे का सइकार हो रहे लोगों का मदद करते आ रहे है .......इस बारे में पोस्ट लिखने का मकसद और कुछ नही ब्लकि इस नेक काम के बारें मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताना है अगर आप भी कभी किसी सड़क हादसे के शिकार की मदद करना चाहें तो एक सड़क हादसे मे दोस्त की मौत ने कुछ यूवाओं को इस कदर झकझोरा की इन दोस्तों ने एसे लोगों की जिंदगी बचाने का बीड़ा उठा लिया जो सड़क हादसे का शिकार होने के बाद एक अदद मदद को तरस रहे होते है ....अब जैसै ही इन लोगों को सड़क हादसे में किसी के घायल होनो की खबर मिलती है ये उन्हे बचाने दौड़ पड़ते है इसके लिए इन्होने एक एंब्यलोंस सेवा भी शुरु की है......दरअसल कुछ साल पहले जब ये लोग कार से कहीं जा रहे थे तभी गाजियाबाद में हाइवे पर इनकी कार का एक्सीडेंट हो गया खून से लथपथ ये लोग कार में फंसे अपने दोस्त की जिंदगी बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाते रहे..... हाईवे पर आती जाती कई गाड़ियों के रोकने की कोशिश इन्होने की..... लेकिन किसी ने भी रुकने और इनकी मदद करने की जरुरत नही समझी....आखिरकार इनका दोस्त मौत से जंग हार गया ये लोग दोस्त के लिए ढेड़ घंटे तक मदद का इंतजार करते रहे लेकिन इन्हे मदद नही मिली अपने दोस्त को खोने के बाद इन्होने फैसला किया की ये अब मदद के लिए तरसते लोगों की जिंदगीयां बचायेंगे ...और तभी से ये लोग नोएडा और आसपास हादसे का सइकार हो रहे लोगों का मदद करते आ रहे है .......इस बारे में पोस्ट लिखने का मकसद और कुछ नही ब्लकि इस नेक काम के बारें मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताना है अगर आप भी कभी किसी सड़क हादसे के शिकार की मदद करना चाहें तो 9899577999. पर सूचना दे सकते है.........

2 टिप्पणियाँ:

सही है मित्र, लेकिन ऐसे लोगों की तादाद बहुत कम है जो इस तरह के काम करते है और ऐसों की तादाद बहुत ज्यादा जो हर चीज़ को फायदा और नुकसान की नज़र से देखते है, लेकिन इस तरह का काम करने वालो हेट्स आफ

अच्छी बात है
लेकिन उन युवाओं के बारे में और जानकारी जुटाइए..
अपने स्तर पर उन्हें प्रोत्साहित कर उनकी टीम में सम्मिलित हुआ जा सकता है

 
 
 

games

For More Games Visit www.zapak.com

more games

For More Games Visit www.zapak.com